Australia’s unprecedented home Test series defeat to India in 2018-19 served as a “wake-up call” for Justin Langer, who reckons the series will prove as the defining moment of his coaching career. Without their star batsmen, the Australian side struggled to get back their footing with Langer at the helm. However, the men from Down Under tasted their first Test series loss to India on home turf. Virat Kohli’s men handed Australia an identical 2-1 defeat.
ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर ने खुलासा किया है कि भारत से मिली हार उनके करियर का दाग है. भारत के खिलाफ घरेलू सीरीज मे मिली हार ऑस्ट्रेलियाई कोच जस्टिन लैंगर के लिए ‘खतरे की घंटी’ रही और उनका मानना है कि वह सीरीज उनके कोचिंग करियर का निर्णायक दौर भी रही. लैंगर को मई 2018 में ऑस्ट्रेलिया का कोच बनाया गया था. उसी समय ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में भूचाल आया हुआ था. साउथ अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ और उपकप्तान डेविड वॉर्नर गेंद से छेड़खानी मामले में प्रतिबंधित हो गए थे.
#JustinLanger #TestSeries #ViratKohli